महागठबंधन के नेताओं पर शिवराज का तंज

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला किया है. दिल्ली में बीजेपी की संकल्प रैली में शिरकत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कोलकाता में हुई महागठबंधन रैली की तुलना बाराती से की.शिवराज सिंह चौहान ने रैली संबोधित करने के बाद ट्वीट किया, “महागठबंधन में प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है? सामने वाली सेना में सेनापति का पता नहीं, बाराती तैयार हैं, लेकिन घोड़ी पर बैठे कौन, इसका कोई ठिकाना नहीं. बिना दूल्हे की घोड़ी कितना आगे जाएगी? अगर 4-6 बैठ गए तो घोड़ी दुल्हन के पास पहुंचेगी भी या नहीं, कोई ठिकाना नहीं.” शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित हैं. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं की मौकापरस्ती की ओर इशारा करते हुए कहा कि इससे पहले ये नेता कभी एक साथ नहीं रहे. उन्होंने ट्वीट किया, ” प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और सभी योजनाएं भारत को आगे ले जाने के लिए हैं. आज भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब देता है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का मान बढ़ा है. इससे घबराकर 22 दल भी कल एक साथ आ गए, जो इससे पहले कभी साथ नहीं रहे.” महागठबंधन के नेताओं पर करारा हमला करते हुए शिवराज ने कहा, “कुर्सी की खातिर ये 22 दल मां के सम्मान का सौदा करने वाले हैं. 2019 का चुनाव साधारण नही है, भारत के मान सम्मान बढ़ाने का चुनाव है, घुसपैठियों को बाहर निकलने का चुनाव है.”रैली में केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल कांग्रेस और AAP पर हमला किया. गोयल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम घोटाला, टूजी घोटाला, यूरिया घोटाला जब हुआ था उस वक्त मनमोहन सिंह चुप थे, तभी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास गुजरात में किया उसे पूरे देश में दोहराने की पहल की. रैली में कैबिनेट मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली सीएम के अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने कहा, “अन्ना आंदोलन के वक्त युवा केजरीवाल को पसंद करते थे लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के हर मुद्दे पर झूठ बोला और दिल्ली को बर्बाद कर दिया.”विजय गोयल ने आरोप लगाया कि अगर केजरीवाल दोबारा दिल्ली की सत्ता में आयो तो राजधानी को बर्बाद कर देगा. बीजेपी की इस विजय संकल्प रैली में अबकी बार, फिर मोदी सरकार और नमो अगेन का नारा दिया गया. बीजेपी की रैली में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली के लोकसभा चुनाव प्रभारी जय भगवान पवैया भी शामिल हुए